लापरवाह दारोगा व दारू में टल्ली मिले 3 सिपाहियों को SSP ने किया निलंबित

प्रयागराज। पिस्टल की साफ सफाई करने के बाद मैग्जीन निकालने के दौरान ट्रिगर दबाने से चली गोली से सिपाही के घायल होने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दारोगा के अलावा निरीक्षण के दौरान दारू के नशे में टल्ली मिले तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है।
संगम सिटी प्रयागराज के कोतवाली थाने में शनिवार की अपराह्न पिस्टल की साफ सफाई करने के बाद उसमें मैगजीन डालने के दौरान ट्रिगर दबने से चली गोली की चपेट में आकर सिपाही के घायल होने के मामले को एसएसपी ने गंभीर लापरवाही माना है। एसएसपी ने साउथ मलाका चौकी प्रभारी दारोगा दिनेश यादव को हथियार हैंडलिंग में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल भी शुरू करा दी गई है। इसके अलावा एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान दारू पीकर टल्ली रहने वाले 3 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है। जिससे डयूटी और काम के प्रति लापरवाह रहने वाले पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से हडकंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाने में चुनाव ड्यूटी के लिए जिस समय सभी पुलिसकर्मी अपने अपने शस्त्रों की साफ सफाई कर रहे थे उसी समय अपरान्ह के वक्त दारोगा दिनेश यादव भी अपनी पिस्टल की साफ सफाई कर रहे थे, पिस्टल में मैगजीन डालने के दौरान अचानक ट्रिगर दब गया जिससे चली गोली पास में ही मौजूद सिपाही चंदन सोनी के घुटने में जा लगी थी, जिससे सिपाही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा था। घायल हुए सिपाही को शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक यमुनापार द्वारा की जाएगी।