योगी के फरमान के बाद एक्शन में SSP-थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सस्पेंड

योगी के फरमान के बाद एक्शन में SSP-थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सस्पेंड

प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूदा समय में पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। प्रत्येक थानेदार एवं पुलिसकर्मी पर नजदीकी निगाह रख रहे एसएससी तनिक सा भी दोषी पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों को जांच कराते हुए निलंबन की चपेट में ला रहे हैं। गंभीर आरोपों के प्रथम दृश्टया सही पाए जाने पर एसएसपी द्वारा एक थाना प्रभारी एवं एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एक साथ दो अधिकारियों को निलंबित कर दिए जाने से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कीडगंज थाने के थाना प्रभारी एवं बैरहना चौकी प्रभारी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दानों को निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मियों के ऊपर मुलजिम को लाभ पहुंचाने का इल्जाम लगा था। एसएसपी द्वारा जब इस मामले की जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। इन दोनों पुलिसकर्मियों पर जांच की सूचना अपने से ऊपर के अधिकारियों को नहीं देने के साथ आम जनता के साथ गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगा है।

जिसके चलते कीडगंज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज यादव तथा बैरहना चौकी प्रभारी मनोज कुमार को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करा दी है।

विस्तृत जांच का जिम्मा आईपीएस अधिकारी एवं एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित को सौंपा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top