SSP ने फेक न्यूज़ चलाने पर लगाई जी हिंदुस्तान को फटकार

SSP ने फेक न्यूज़ चलाने पर लगाई जी हिंदुस्तान को फटकार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जुम्मे की नमाज खत्म होने से पहले ही देवबंद में हंगामा होने की खबर चलाने वाले जी हिंदुस्तान को जमकर फटकार लगाई है। इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज चलाने को लेकर एसएसपी द्वारा दिखाई गई नाराजगी के बाद पुष्टि किये बगैर ही खबर चलाने वालों के अब कान खडे हो गये है।

दरअसल शुक्रवार को सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए थे। जिसके चलते पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजदीकी नजर रख रहा था। उधर जनपद के देवबंद कस्बे में जुमे की नमाज का समय भी खत्म नहीं हुआ था कि उससे पहले ही जी हिंदुस्तान पर सहारनपुर जनपद के देवबंद में बवाल होने की खबर चला दी गई। जबकि देवबंद में चंद युवाओं की भीड ही जुमे की नमाज के बाद सडक पर नारेबाजी करने के लिये निकली थी।


इस मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को मिली तो उन्होंने देवबंद में जुमे की नमाज के बाद बवाल के शीर्षक से खबर चलाने वाले जी हिंदुस्तान को जमकर फटकार लगाई है। निश्चित रूप से जब तक जुमे की नमाज भी समाप्त नहीं हुई थी कि उससे पहले ही जी हिंदुस्तान की ओर से इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज़ चला दी गई। जिसे लेकर एसएसपी की ओर से ज़ी न्यूज़ के कर्ताधर्ताओं के ऊपर गहरी नाराजगी जताई गई है।

epmty
epmty
Top