SSP ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर किया पौधारोपण
मुजफ्फरनगर। पर्यावरण की सुरक्षा और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज वन महोत्सव के अंतर्गत पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों के साथ पौधारोपण कर जनपद वासियों को वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण का संदेश दिया।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक यातायात, सीओ सदर, सीओ सिटी आदि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पौधारोपण करते हुए वन महोत्सव का आगाज किया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस लाइन को हरा भरा बनाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के फल एवं छायादार पौधे रोपित किए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा तथा प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है। उन्होंने जनपदवासियों से पुलिस की तरफ से अपील करते हुए कहा है कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करते हुए पाल पोसकर उसे बड़ा करें ताकि वह लोगों को फल एवं छाया देने के काम आ सके।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जनपदवासी पेड़ पौधों के संरक्षण में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया है कि आज वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थानों एवं कार्यालयों में पुलिस कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है।