SSP ने विवेचकों का अर्दली रूम लेकर दिए यह आवश्यक दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने थाना शहर कोतवाली एवं थाना खालापार पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम लेकर उन्हें समयबद्धता, निष्पक्ष एवं गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने थाना कोतवाली नगर पर आयोजित किए गए अर्दली रूम में थाना कोतवाली नगर एवं थाना खालापार पर नियुक्त विवेचकों को थानों पर लंबित विवेचना, महिला संबंधी अपराध, प्रार्थना पत्र, वांछित एवं वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा की सामाजिक एवं कानूनी अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने, शातिर अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने एवं आम जनता से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए कार्यवाही की जाए और थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग का काम किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जप्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा की कडाई के साथ अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को ज्ञात किया और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। अर्दली रूम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।