थप्पड़बाज दारोगा को SSP ने किया लाइन हाजिर- CO को सौंपी जांच
आगरा। पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा की ज्यादतियों से परेशान होकर इकट्ठा हुई पब्लिक ने जोरदार हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने थप्पडबाज दारोगा की करतूतों को लेकर वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और आगरा पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर दारोगा के संबंध में शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और उसके खिलाफ जांच किए जाने के आदेश दिए हैं।
दरअसल महानगर के खेरिया मोड़ स्थित सराय ख्वाजा पुलिस चौकी पर तैनात वर्ष 2019 बैच का दारोगा नितिन भड़ाना रोजाना आमतौर पर शाम को शराब के नशे में टल्ली होकर पिछले कई दिनों से लोगों के साथ मारपीट की कार्रवाई कर रहा था। दारोगा के ऊपर स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते दिनों एक महिला के उसने कपड़े फाड़ दिए थे और बाद में उसके पति को पकड़कर जेल भेजने की धमकी दी थी। इसके बाद महिला ने दारोगा से कार्यवाही नही करने को लेकर सुलह समझौता कर लिया था।
मंगलवार की रात दारोगा ने सड़क पर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों की तलाशी का अभियान शुरू किया। इसके बाद पूछी गई बात का जवाब देने पर दारोगा की ओर से युवकों के साथ मारपीट भी की गई। अकारण मारपीट किये जाने से चौकी पर लोगों के हंगामे के बाद दारोगा ने पिटाई का शिकार हुए युवक से पूछा कि कितने थप्पड़ मारे, इसके जवाब में युवक ने जब एक थप्पड़ मारने की बात कही तो दारोगा बोला कि एक ही थप्पड़ तो मारा है तो क्या हो गया? इतना हंगामा क्यों कर रहे हो?
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस तमाम हंगामे की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ-साथ आगरा पुलिस को ट्वीट कर दिए। एसएसपी सुधीर कुमार ने तत्काल लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी दारोगा नितिन भड़ाना को लाइन हाजिर कर दिया है एवं सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।