लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर को SSP ने किया लाइन हाजिर

लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर को SSP ने किया लाइन हाजिर

अलीगढ़। लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़क रुख अपनाए हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। काम में लापरवाही और अधिकारियों की जांच में दोषी पाए गए इंस्पेक्टर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा चार थानेदारों का एसएसपी द्वारा तबादला भी किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जांच में दोषी पाये गये इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। जनपद अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना इंस्पेक्टर दया नारायण के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत की गई थी, जिसके चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा इंस्पेक्टर के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी द्वारा इंस्पेक्टर दया नारायण को तत्काल प्रभाव से लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया गया है। उधर 58 वर्ष की उम्र पूरी करने जा रहे अकबराबाद इंस्पेक्टर को एसएससी द्वारा थाने से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब दूसरे प्रभारी निरीक्षक की तैनाती की गई है।

एसएससी कलानिधि नैथानी ने जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानेदारों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। इंस्पेक्टर गोधा सीताराम सरोज को विजयगढ़ थाने का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। अभी तक बन्नो देवी थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर अपराध विपिन को प्रभारी निरीक्षक गोधा बनाया गया है। पाली मुकीमपुर के थानाध्यक्ष राम वकील सिंह हो अकबराबाद में तैनाती दी गई है। महुआ खेड़ा थाने के किशनपुर चौकी इंचार्ज ऋषि पाल सिंह को अब पाली मुकीमपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

सभी को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पहुंचकर अपना चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top