SSP ने तीन दरोगा लाइन हाजिर कर दर्जनों को किया इधर से उधर

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने लापरवाही के मामलों का संज्ञान लेते हुए गुड परफॉर्मेंस नहीं देने वाले तीन दरोगाओं को लाइन हाजिर करते हुए तकरीबन दर्जन पर दरोगा तबादला करते हुए इधर से उधर किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा विभाग को गतिशील बनाने के दृष्टिगत तीन दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन एक दर्जन सब इंस्पेक्टर इधर से उधर किए हैं।
पुलिस लाइन में तैनात नो सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक द्वारा फील्ड में तैनाती देते हुए उन्हें जनपद के विभिन्न स्थान एवं चौकियों पर तैनात किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना कोतवाली देहात की शेखपुरा कदीम चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुलाब तिवारी, थाना बेहट पर तैनात सब इंस्पेक्टर सतीश सिंह तथा थाना जनकपुरी की जय चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। तबादला किए गए दरोगाओं की सूची इस प्रकार है..