SSP ने लगाई हैट्रिक-मुठभेड़ में तीन बदमाश लंगड़े-5 अरेस्ट

SSP ने लगाई हैट्रिक-मुठभेड़ में तीन बदमाश लंगड़े-5 अरेस्ट

सहारनपुर। महानगर के पॉश इलाके में पेंट कारोबारी के घर में हुई लूट की घटना बाहर से आए ध्याना गुर्जर गैंग के बदमाशों ने अंजाम दी थी। बाकायदा रेकी करने के बाद दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की इस घटना में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए 5 बदमाशों में से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए हैं। एक एसएचओं समेत दो पुलिसकर्मियों को भी आमने-सामने के इस एनकाउंटर में चोटे आई है। गोली लगने से घायल हुए दोनों सिपाहियों के साथ तीनों बदमाशों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया शुक्रवार को क्राइम ब्रांच एवं थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने ध्याना गुर्जर गैंग के सदस्यों से हुई मुठभेड़ में तीन डकैत घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लाखों रुपए की नगदी, डॉलर और घटना में प्रयुक्त दो कार बरामद हुई है। बदमाशों के पास से अवैध असलहा एवं कारतूस भी बरामद किए गए हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि इसी महीने की 3 अप्रैल को अपराहन तकरीबन 3.30 बजे महानगर के अहमदबाद निवासी पेंट कारोबारी पृथ्वीपाल पुत्र बलवंत सिंह जिस समय अपने घर पर आराम कर रहे थे और उनकी पत्नी ड्राइवर के साथ बाहर गई हुई थी तो उसी समय घर के दरवाजे की घंटी बजी। घर के भीतर मौजूद तीने नौकरों में से जैसे ही एक नौकर मोहित ने घर का दरवाजा खोला तो दो अज्ञात व्यक्ति हाथों में तमंचे लेकर भीतर घुस आए और उन्होंने नौकर की कनपटी पर तमंचा रख दिया। धक्का देते हुए बदमाश नौकर को अंदर तक लाए और कहा कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। घर में मौजूद सभी व्यक्तियों को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर अलमारियों की चाबी अपने कब्जे करने के बाद उनके भीतर रखे जेवरात एवं लाखों रुपए लूट लिए थे। बदमाश जाते-जाते पेंट कारोबारी का एप्पल मोबाइल और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तथा वाईफाई राउटर भी अपने साथ ले गए थे।

एसएसपी ने बताया है कि महानगर की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के खुलासे के लिए सदर बाजार टीम के साथ साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। एसपी सिटी एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल नेतृत्व में सदर बाजार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बीती रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पेंट कारोबारी के घर लूट करने वाला गैंग एक बार फिर से किसी अन्य बड़ी वारदात के इरादे से गाड़ियों में सवार होकर महानगर में आया हुआ है। देर रात्रि में थाना सदर बाजार एवं क्राईम बा्रन्च की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गाडियों का पीछा करते हुए बदमाशों को न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे घेर लिया। अपने को घिरता देख 06 बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबडतोड फायरिंग की गयी। अचानक हुई फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेन्द्र सिंह एवं का्रईम ब्रान्च से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गये। फिर भी पुलिस पार्टियो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमशों की घेराबंदी करके काउन्टर फायरिंग करते हुए 05 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 03 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्तपताल रवाना किया गया है। मौके से 2 हजार यूएस डॉलर विदेशी मुद्रा (कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये), घटना में प्रयुक्त कार अरटिगा, घटना में प्रयुक्त कार वैगनआर, 05 अवैध तमन्चे 315 बोर 08 जिन्दा कारतूस व 08 खोख कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस .9 एमएम बरामद किये गये है।


एसएसपी ने बताया कि थाने लाकर की गई पूछताछ में पकडे गये बदमाश सुमित ने बताया वह वर्ष 2015 में घन्टाघर स्थित एलएक्स सिनेमा का मेनेजर था। पेंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह उस सिनेमा मालिक के मित्र थे, जिसके चलते मेरे से भी उनका परिचय हो गया था। मैनेजर की नौकरी छोडने के बाद मैने फाईनेंस पर एक वैगनआर गाडी खरीदकर नोएडा में ओला कैब में चलाई। वही विकास शर्मा भी अपनी अर्टिगा गाडी चलाता था। मेरे उपर करीब 10 लाख का कर्ज था। इस बारे में मैने विकास शर्मा को बताया कि सहारनपुर में पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है, घर में केवल पति एवं पत्नी रहते है अगर वहा लूट की घटना की जाये तो काफी माल मिल सकता है। अभियुक्त विकास शर्मा इसके लिये तैयार हो गया। इस घटना को अंजाम देने के लिये उसने अपने गॉव के अन्य 04 शातिर बदमाशो को भी तैयार कर लिया। घटना से करीब 15 दिन पहले मैं विकास और अपने एक साथी के साथ पृथ्वीपाल के घर आया था। योजना के मुताबिक दिनांक 3 अप्रैल को 06 बदमाश अर्टिगा एंव वैगनआर कार से सवार होकर सहारनपुर पहुचे तथा सब्जी मण्डी पर गाडी खडी कर पैदल अहमदबाग कालोनी में पृथ्वीपाल के घर घुसकर लूटपाट की घटना की और गाडियों से सवार होकर भागने में सफल रहे। आज भी हम कही और घटना के इरादे से आये थे तो पुलिस से मुठभेड हो गयी और हम पकडे गये। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस गैंग का सरगना ध्याना गुर्जर थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल का हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात डकैत है जिसका भारी आंतक है।

मुठभेड के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक श्री हरेन्द्रपाल सिंह प्रभारी थाना सदर बाजार, उ0नि0 जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अजब सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम, उ0नि0 अजय गौड प्रभारी अभिसूचना विंग, व0उ0नि0 मनोज कुमार थाना सदर बाजार, उ0नि0 सोनू राणा, उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 विकास चारण, उ0नि0 विनित मलिक का0 कपिल, का0 कपिल, कपिल, का0 धीरेन्दे थाना सदर बाजार, हे0का0 संजीव स्वाट टीम, हे0का0 अरूण राणा, हे0का0 अंकुर अभिसूचना विंग, हे0का0 अमरदीप स्वाट टीम, का0 मोहित कुमार सर्विलान्स सैल, विनित हुडडा सर्विलान्स सैल, का. दिनेश कुमार स्वाट टीम, का0 गौरव राठी स्वाट टीम, का0 कमल कौशिक स्वाट टीम, का0 सचिन शर्मा अभिसूचना विंग, का0 अंकिंत स्वाट टीम शामिल रहे।

एसएसपी ने बताया है कि घटना के अनावरण में शामिल पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु प्रमुख सचिव गृह द्वारा 01 लाख रूपये, पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षे़त्र द्वारा 50 हजार रूपये एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम दिया गया है।

epmty
epmty
Top