SSP ने जीवन रक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को वितरित किए सोल्डर रिफ्लेक्टर

SSP ने जीवन रक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को वितरित किए सोल्डर रिफ्लेक्टर
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फर नगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस कर्मियों के जीवन को कीमती समझते हुए उनकी जीवन रक्षा के लिए उन्हें सोल्डर रिफ्लेक्टर वितरित किए।

शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस कर्मियों की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात, पिकेट तथा गस्त ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सोल्डर रिफ्लेक्टर वितरित किए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आमतौर पर देखने में आता है कि रात्रि के समय ड्यूटी करने वाले यातायात एवं अन्य पुलिस कर्मियों को कोहरे एवं कम दृश्यता होने की वजह से सुविधाओं का सामना करना पड़ता है तथा इस दौरान दुर्घटना होने का जोखिम रहता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा है कि वितरित किए गए सोल्डर रिफ्लेक्टर जब पुलिसकर्मी धारण करेंगे तथा उनकी लाइट जलाकर रखेंगे तो दूर से ही पुलिस कर्मी रात में अंधेरे में भी दिखाई दे जाएंगे जिससे दुर्घटना का जोखिम कम हो जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घने कोहरे और कम दृश्यता के दौरान भी यह शोल्डर दूर से ही दिखाई देंगे, जिससे अगर किसी को पुलिस की मदद की आवश्यकता होगी तो वह दूर से ही पुलिस को पहचान सकता है और पुलिस की मदद ले सकता है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सोल्डर रिफ्लेक्टर जिले भर के पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top