लापरवाही पर गिरी एसएससी की गाज- इंस्पेक्टर व दरोगा का किया ऐसा इलाज

लापरवाही पर गिरी एसएससी की गाज- इंस्पेक्टर व दरोगा का किया ऐसा इलाज

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह दरोगा एवं इंस्पेक्टर के ऊपर कार्रवाई की गाज गिराते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की ओर से की गई निलंबन की इस कार्रवाई के बाद लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी द्वारा लापरवाही के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए मोदीनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह तथा सब इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों को मारपीट के एक मामले में बरती गई लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को मोदीनगर थाना क्षेत्र में हुए मारपीट के एक मामले में इंस्पेक्टर एवं दरोगा के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शांति व्यवस्था को लेकर हासिल हुई इस शिकायत की जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने माध्यम से जांच कराई गई तो इंस्पेक्टर एवं दरोगा उस जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। जिसके चलते बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर एवं दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया है।

एसएसपी की ओर से लापरवाही के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद लापरवाही के आलम में काम करने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top