हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को सपा की श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हाथरस की बेटी के बलात्कार व हत्याकांड व योगी सरकार द्वारा जबरन अंतिम संस्कार व केंद्र सरकार द्वारा काले कृषि कानूनो के विरुद्ध आंदोलन में शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्मृतिदिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं बेटियों के विरुद्ध योगी सरकार की नाकामी से हुए लोमहर्षक हत्याकांड व बलात्कार की घटनाओं को प्रदेश की जनता नही भूलेगी। हाथरस की बेटी का हत्याकांड व लखीमपुर में किसानों का नरसंहार भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगा।
सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए महिलाओं व किसानों को न्याय मिलने तक आवाज़ उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख, सपा नेता रामनिवास पाल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी, समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, हरेंद्र पाल, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल, जनार्दन विश्वकर्मा आदि द्वारा संबोधित किया गया।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सलीम अंसारी, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फराज अंसारी, प्रदीप गुप्ता, वसीम राणा, महक सिंह, सैयद बाबर, अमितशील, मुकुल त्यागी, सचिन पाल, कनीज फातिमा जैदी, मुकेश वशिष्ठ, सागर कश्यप, बृजेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।