अदालत जाएंगे सपा के हारे प्रत्याशी- ईवीएम बदलने का आरोप

अदालत जाएंगे सपा के हारे प्रत्याशी- ईवीएम बदलने का आरोप

मुरादाबादमुरा।दाबादमुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुरादाबाद सदर विधानसभा सीट पर पराजय मिलने के बाद चुनाव लड़े उम्मीदवार अब अदालत जाने की तैयारी में जुट गए हैं। ईवीएम बदलने का दावा करते हुए सपा के हारे प्रत्याशी ने कहा है कि वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से मुरादाबाद सदर विधानसभा सीट से हाजी यूसुफ अंसारी को मैदान में उतारा गया था। मतगणना के दौरान हाजी यूसुफ अंसारी को हार नसीब हुई है। सपा प्रत्याशी ने अपने कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बताया है कि वह मतगणना को चुनौती देने के साथ ही बीजेपी कैंडिडेट को कितने वोट मिले हैं इसकी जानकारी एकत्र करने के बाद वह अदालत जाएंगे। जिसके लिए कागजी कामकाज शुरू कर दिया गया है। प्रपत्र पूरे होने के बाद न्यायालय में न्याय के लिए गुहार लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया है कि उन्हें 7 वोट से हारा हुआ घोषित किया गया है। अब इस मुद्दे को लेकर वह कोर्ट जाएंगे और मतगणना को लेकर अदालत में याचिका डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद तक वह भाजपा प्रत्याशी से तकरीबन 50000 वोटों से आगे चल रहे थे। मेरी बढ़त घटते घटते पहले 20000 और फिर 10000 रह गई।

सपा प्रत्याशी ने कहा है कि 10000 वोटों से आगे चलने के बावजूद अचानक ऐसा क्या हुआ कि वह पीछे रह गए? इन सभी सवालों का जवाब कोर्ट में मांगा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top