खेल मानसिक, शारीरिक अवस्थाओं के लिए प्रमुख अंग है- डीएम जसजीत
शामली। राष्ट्रीय किसान इण्टर कॉलेज शामली में बालक-बालिका शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह दिनांक 4 से 6 नवंबर 2022 का रंगा-रंग शुभारम्भ बड़ी धूम-धाम से हुआ। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम व प्रतिस्पर्धाओं का शुभारम्भ हुआ। शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगित का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन व आगे बढ़ने विकास की प्रेरणा देता है। खेल मानसिक, शारीरिक दोनों अवस्थाओं के लिए प्रमुख अंग है। जिलाधिकारी द्वारा शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ शान्ति के प्रतीक कबूतर तथा रंग बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर किया, तत्पश्चात जनपद की तहसीलों से आये खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा गत वर्ष के चौम्पियन मौ0 अजाद और कु० रीना को मशाल थमाकर खेलों का शुभारम्भ किया तथा इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी खेलों को खेल भावना से निष्पक्ष एवं ईमानदारी से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
मुख्य अतिथि के सम्मुख सर्व प्रथम बालक व बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, बालक वर्ग में हर्ष मलिक प्रथम व वाजिद अली द्वितीय रहे बालिका वर्ग में गार्गी प्रथम व ज्योति द्वितीय स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को डीएम व द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, खेल संयोजक कैप्टन लोकेंद्र सिंह, संयोजिका डॉ सीमा वर्मा, डॉ अमित मलिक, प्रबंधक उमेश सिंह, महक सिंह एडवोकेट डा0 विनय शिवांत,नितिन वर्मा,ज्ञानेन्द्र मलिक,मोहकम सिंह, वी0के गुलाटी, कुलदीप सिंह, पू० प्रधानाचार्य रणधीर सिंह, डा0 रुचिता ढाका, डा0 दीपाली गर्ग, पवन सिंह, मौ0 वासिद एलम सभासद इन्द्रपाल, प्रवक्ता प्रमोद निर्वाल, संजीव कुमार, सपना तोमर योगेन्द्र मलिक, लोकेश कुमार,अतुल वर्मा,गोपाल,शिवम, पंकज कुमार,अनिल कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम ने बड़ी सुन्दरता से किया।