तेज रफ्तार कार ने लोगो को रौंदा- एक की मौत- कई घायल

तेज रफ्तार कार ने लोगो को रौंदा- एक की मौत- कई घायल

कानपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार ने खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले दो दोस्तों को रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे कार चालक ने रास्ते में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। कार के तले आकर घायल हुए दोस्तों में एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर उत्तेजित हुई भीड़ ने किदवई नगर थाने को घेर लिया। लोगों के हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तनाव के चलते आरएएफ को भी बुलवा लिया गया।

कानपुर के जूही सफेद कॉलोनी के रहने वाला मीट कारोबारी 25 वर्षीय सोमवार की देर रात अपनी दुकान बंद करने के बाद घर गया और खाना खाने के बाद अपने साथी 26 वर्षीय इमरान के साथ सड़क पर टहलने के लिए निकल गया। दोनों मित्र जिस समय किदवई नगर थाना चौराहा के पास से गुजर रहे थे उसी समय दीप तिराहे की तरफ से तेजी के साथ आ रही कार ने ट्रांसफार्मर को टक्कर मारते हुए टहलने के लिए निकले रिजवान एवं इमरान को कुचल दिया। भागने की कोशिश में कार सवार लोगों ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को भी टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दुर्घटना करने वाली कार को घेर लिया। भीड़ ने कार के भीतर बैठे एक युवक को दबोच कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि कार के भीतर बैठा दूसरा युवक मौके से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवारजन रिजवान एवं इमरान को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां से दोनों को हैलट रेफर कर दिया गया। वहां पर रिजवान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि इमरान का रात भर इलाज चलता रहा। इस हादसे में घायल हुए बाइक सवार अपने परिजनों के साथ घर चले गए। कार में एडवोकेट का स्टीकर लगा था। इसी बीच भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने कार पर पत्थर मार दिया। जिससे उसका आगे का शीशा टूट गया।



Next Story
epmty
epmty
Top