सड़क किनारे खड़ी DCM में घुसी तेज रफ्तार कार-दो की मौत

सड़क किनारे खड़ी DCM में घुसी तेज रफ्तार कार-दो की मौत

कानपुर। तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम के नीचे जा घुसी। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड गये। इस हादसे में आर्किटेक्ट छात्र और कार के चालक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए छात्र के बहनोई को सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे की सूचना जब मृतकों के परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया।

मूल रूप से उन्नाव के कल्याणी देवी में रहने वाले मदन मोहन शुक्ला का बड़ा बेटा 23 वर्षीय अनुभव उर्फ नंदू लखनऊ के गवर्नमेंट कॉलेज आफ आर्किटेक्चर का छात्र था। परिवार में छोटा भाई चंदन और दो बहने भी हैं। सोमवार को वह शास्त्री नगर में रहने वाली अपनी बहन अमृता के घर पर आया था। जहां से मंगलवार की सवेरे उसे दिल्ली के लिए निकलना था। उधर अमृता के कल्याणपुर मिर्जापुर नई बस्ती में रहने वाले नंदोई अनुपम मिश्रा को भी नोएडा जाना था। इसके चलते दोनों ने साथ जाने का प्लान बनाया। किराए की टैक्सी में सवार होकर आया अनुपम मिश्रा जब अनुभव को साथ लेकर सेंट्रल स्टेशन जा रहे थे तो जब उनकी कार कूपरगंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार से दौड़ रही उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम के नीचे जा घुसी। दो वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड गये और नौबस्ता के यशोदा नगर निवासी 25 वर्षीय चालक सहदेव और आगे बैठे अनुभव व पीछे बैठे अनुपम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर दौडी रायपुरवा पुलिस ने तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर सर्वाेदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनके पास से मिले मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वह रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। कुछ देर चले उपचार के बाद ही अनुभव और चालक सहदेव की मौत हो गई। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। जिससे टैक्सी पीछे से डीसीएम में जा घुसी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





epmty
epmty
Top