खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार-पिता के साथ दो पुत्रों की भी मौत
बुलंदशहर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई। जिससे कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। घर के मुखिया के साथ उसके दो बच्चों की मौत हो जाने से परिवारजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद मोहल्ला बगिया निवासी साकिर पुत्र मोहम्मद मेरठ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने दो बेटों के साथ वापस घर लौट रहा था। कार के भीतर साकिर का 12 वर्षीय पुत्र शानिब एवं 10 वर्षीय उजैर भी बैठा हुआ था। गुलावठी रोड पर पीर बावली गांव के पास पहुंचते ही उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके भीतर बैठे दो बच्चों के साथ साकिर भी फंस गया।
हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और काफी देर की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।