तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को कुचला-50 लाख के मुआवजे की मांग
बुढ़ाना। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर रही कार ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतार दिया है। साइकिल सवार को मौत के घाट उतारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया है। रालोद नेत्री पीड़ित परिजनों को 50 लाख रूपये के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई है।
बुधवार को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हबीबपुर निवासी ग्रामीण साइकिल पर सवार होकर किसी काम धंधे के सिलसिले में गया था। जब वह खतौली रोड पर कोतवाली क्षेत्र के गांव भसाना के समीप पहुंचा तो तेजी के साथ सड़क पर दौड़ती हुई आ रही कार ने साइकिल सवार ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही ग्रामीण साइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरा और साइकिल को कार ने बुरी तरह से रौंद दिया। सड़क पर गिरते ही ग्रामीण के प्राण पखेरू उड़ गए। इस दुर्घटना को देखकर जब तक आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचते उससे पहले ही चालक अपनी कार को मौके से भगाकर फरार हो गया।
मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने पीड़ित के परिवार के लोगों को जानकारी दी। सूचना पाते ही परिवार के लोग रोते पीटते हुए मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मृतक के शव को सड़क पर रखते हुए कार चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इसी बीच रालोद नेत्री अनुपमा चौधरी भी अपने सहयोगियों के साथ जाम लगा रहे लोगों के बीच पहुंच गई और पीड़ित परिवार वालों को सांत्वना देते हुए उन्हें 50 लाख रूपये के मुआवजे की मांग को लेकर वह सड़क पर ही धरना देते हुए बैठ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर मृतक के शव को कब्जे में लेने के प्रयासों में लगे हुए हैं।