रक्षा-बंधन को लेकर डाक विभाग की ख़ास तैयारी

रक्षा-बंधन को लेकर डाक विभाग की ख़ास तैयारी

मेरठ रक्षाबंधन पर्व पर डाक विभाग ने तैयारी की है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते राखियों को डाक से भाई तक पहुंचाने की कवायद जोरों पर रहेगी। कोरोना संक्रमण के चलते लोग दूसरे शहरों में आने-जाने से भी बच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से डाक से राखियों को भेजने का काम पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक रहेगा। लोग स्पीड पोस्ट व साधारण डाक से राखी भेजने में उत्सुकता दिखा रहे हैं। बारिश को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफा पहले ही सभी छोटे-बड़े डाकघरों में उपलब्ध करा दिया है। राखियों को समय से डिलीवर करने के लिए डाकियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेरठ मंडल में लगभग 150 डाकिया तैनात हैं। राखी की स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री को समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विशेष योजना बनाई है। शहर से बाहर जाने के लिए अन्य सभी सामग्री को छोड़कर राखी के पैकेट अलग डिलीवर किए जाएंगे। इसके लिए कुछ प्रमुख शहर चयनित किए गए हैं। इसमें देश की राजधानी दिल्ली व यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, अहमदाबाद व जयपुर समेत कई ऐसे प्रमुख व बड़े शहर शामिल हैं। जहां पर राखी के पैकेट प्रमुखता से अलग भेजे जाएंगे। डाक विभाग इन पैकेटों को सुबह के प्रथम वितरण में ही डिलीवर कर राखी समय से पहुंचाने का कार्य करेगा।

डाक विभाग की तैयारियों में विशेष प्रयोग वाटरप्रूफ लिफाफा है। डाक विभाग बहनों के लिए विशेष सुविधाएं दे रहा है कि वह अपने भाई को रक्षाबंधन पर राखी डाकघर से ही विशेष राखी का लिफाफा लेकर भेजें। डाक विभाग का दावा है कि विभाग की ओर से विशेष तौर पर केवल राखियों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा तैयार किया गया है। लिफाफे की कीमत दस रुपये रखी गई है। इसको चिपकाने के लिए भी अलग से गम या फेविस्टिक की जरूरत नहीं है। मेरठ में करीब पांच हजार लिफाफे आए हैं। लिफाफे के उपर राखी का चित्र व डाक विभाग का लोगो अंकित है।

Next Story
epmty
epmty
Top