हवन कुंड से उठी चिंगारी ने सब कुछ किया खाक- लाखों का नुकसान

हवन कुंड से उठी चिंगारी ने सब कुछ किया खाक- लाखों का नुकसान

लखनऊ। शादी के मंगल तिलक के लिए आयोजित किए गए समारोह के हवन कुंड मे लगी आग से उठी चिंगारी ने ऐसा तांडव मचाया कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। टेंट और लाइट सहित अन्य सामान जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना देने के बावजूद अग्निशमन दल के देरी से पहुंचने से सब कुछ जलकर राख हो गया।

गोंडा जनपद के गांव रोहुआ पिपरी निवासी ओम प्रकाश शुक्ला के यहां उनके बेटे शक्ति शुक्ला का तिलक समारोह आयोजित किया गया था। बडे मैदान में आयोजित समारोह के दौरान हवन कुंड में आहुतियां देते हुए मंत्रोचार किया जा रहा था। इसी दौरान हवन कुंड से उठी चिंगारी छप्पर ने पकड़ ली। जिससे आग लग गई। गैस सिलेंडर ने भी छप्पर से आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। जिससे आसमान काले धुएं से पट गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई। बचाव अभियान चलाने के लिये जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उस समय तक समारोह स्थल पर की गई सारी सजावट, टैंट की कुर्सियां, चारपाई, मेट, डीजे व तीन छप्पर के अलावा पंपिंग सेट इंजन, साइकिल आदि सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। डायल 112 व दमकल की गाड़ियों के साथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किंतु फायर ब्रिगेड के पास पर्याप्त पाईप की व्यवस्था ना होने की वजह से बोरिंग तक पाइप नहीं पहुंच सके।

हालांकि उस समय तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था। बाद में एसडीएम राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लिया और संबंधित लेखपाल को अग्निकांड में हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top