सपा 14 अप्रैल को दलित दीवाली के साथ संविधान रक्षा दिवस भी मनायेगी

सपा 14 अप्रैल को दलित दीवाली के साथ संविधान रक्षा दिवस भी मनायेगी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 130वी जयंती पर देशव्यापी 'संविधान रक्षा दिवस' के साथ दलित दीवाली मनाएगी।

प्रदेश के प्रत्येक जनपद और देशभर में कार्यकर्ता सायं समाजवादी पार्टी कार्यालय, अपने घरों पर, सार्वजनिक स्थल अथवा डॉ0 अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर दीपक जलाकर बाबा साहेेब को श्रद्धा के साथ नमन करेंगे और संविधान को बचाने की शपथ लेंगे।

श्री अखिलेश यादव के अनुसार भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वह संविधान खतरे में है, जिससे बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी, इसलिए डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल को समाजवादी 'संविधान की रक्षा की शपथ' के साथ दीवाली मनाएंगे।




Next Story
epmty
epmty
Top