SP विनीत- चोरी की वारदात से उठाया पर्दा- 3 गिरफ्तार

SP विनीत- चोरी की वारदात से उठाया पर्दा- 3 गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस ने थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में घटित सुनार के साथ लूट की वारदात का खुुलासा करते हुुए तीन शातिर लुटेेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।


गौरतलब है कि दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को थानाक्षेत्र हाथरस जंक्शन के सलेमपुर अड्डे पर किशनपाल वर्मा नामक सुनार के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर वारदात का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुन्डल, एक चाँदी की कोंदनी, दो जोड़ी चाँदी की पायल, चाँदी के 31 नग बिछिया, एक सिक्का चांदी का, 15 हजार रूपये नगद, 2 तमंचा देशी 315 बोर, 1 तंमचा देशी 12 बोर, 6 जिन्दा कारतूस, एक सफेद अपाचे मोटर साईकिल बरामद की है। अपराधियों का नाम व पता विनोद पुत्र राम सिंह निवासी कुंवरजी नगला की झोपड़ी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस, देवेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला अमरा थाना मुरसान जनपद हथरस, पुनीत पुत्र चंदन सिंह निवासी विजय नगर मुरसान गेट थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है। पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।


अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक चतर सिंह राजौरा, उपनिरीक्षक विपिन यादव, उपनिरीक्षक अरूण कुमार, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप राघव, सौरभ कुमार कांस्टेबल जितेन्द्र मलिक, कांस्टेबल रिंकू सिंह मौजूद थे। पुलिस टीम के प्रोत्साहन हेतु पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top