SP ट्रैफिक ने PRV जवानों को ब्रीफिंग कर दिए यह निर्देश

SP ट्रैफिक ने पीआरवी जवानों को ब्रीफिंग कर दिए यह निर्देश
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में ईद उल जुहा एवं श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगी पुलिस को अफसर लगातार गतिशील रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने आज पीआरवी जवानों को पुलिस लाइन के सभागार में बुलाकर उनके साथ गोष्ठी की एवं दोनों त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बृहस्पतिवार को एसपी ट्रैफिक एवं नोडल अधिकारी यूपी 112 कुलदीप सिंह, यूपी 112 प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह तथा शहर कोतवाली क्षेत्र की खालापार चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने आज आगामी ईद-उल-जुहा के त्यौहार के साथ-साथ श्रावण मास की कांवड़ यात्रा एवं कांवड़ मेला 2022 को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर समस्त पीआरवी कर्मियों को पुलिस लाइन में बुलाया। इस दौरान एसपी सिटी एवं अन्य पुलिस अफसरों ने अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशों एवं निर्देशों के क्रम में पीआरवी कर्मियों को ब्रीफ किया।

एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कहा कि ईद-उल-जुहा के त्योहार के साथ श्रावण मास की कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए जरूरी है कि सभी पीआरवी कर्मी अपनी ड्यूटी को मिले दायित्व के निर्वहन के साथ उत्साह से पूरा करें और त्योहारों पर सतर्कता बरतते हुए छोटी से छोटी घटना पर निगाह रखें और उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते किसी छोटी घटना को बड़ी होने से रोका जा सके।