एसपी ने सस्पेंड किया दो पक्षों के विवाद में जातिसूचक शब्द कहने वाला दरोगा
हापुड। आपस में विवाद होने के बाद थाने पहुंचे दो पक्षों में से एक पक्ष के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता करने वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू करा दी है। विभागीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने वाले दरोगा के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए एसपी ने अब उन्हे लाईन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए जनपद के थाना सिंभावली में तैनात दरोगा सत्यवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष जब मामले को लेकर थाने पहुंचे तो वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक थाने पर मौजूद दरोगा सत्यवीर सिंह ने एक पक्ष के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ अभद्रता कर दी।
किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहा यह वीडियो जब पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभद्रता करने के आरोपी दरोगा सत्यवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
इनके अलावा विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले दरोगा मनोज सहरावत के खिलाफ भी लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोपी दरोगा को अब लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।