सपा रालोद गठबंधन ने जारी की सूची- मुजफ्फरनगर से इन्हे दिया टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण की कई सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की ओर से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।

सोमवार को समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की एक नई सूची में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से वीरपाल राठी को राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद बागपत की ही बड़ौत विधानसभा सीट से जयवीर सिंह तोमर को राष्ट्रीय लोकदल की ओर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। उधर मुजफ्फरनगर की बहुप्रतिक्षित सदर विधानसभा सीट के संबंध में अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के छोटे पुत्र सौरभ स्वरूप बंटी को समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। सदर विधानसभा सीट पर चितरंजन स्वरूप के छोटे पुत्र सौरव स्वरूप बंटी पिछले कुछ दिनों पहले ही राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हुए थे और राजनीति के मैदान में आते ही जिस तरह से सौरभ स्वरूप बंटी समाजवादी पार्टी का टिकट ले उड़े हैं, उससे पता चल रहा है कि पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के परिवार का अभी तक समाजवादी पार्टी के भीतर पूरा दबदबा है। दूसरी ओर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा भी टिकट हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिशों में लगे हुए थे। उधर बताया जा रहा है कि अब से पहले सदर विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव लड़ चुके सौरभ स्वरूप बंटी के बड़े भाई गौरव स्वरूप के संबंध में आलाकमान को पार्टी नेताओं की ओर से ही कुछ गलत सूचनाएं भेज दी गई थी, जिसके चलते इस मर्तबा गौरव स्वरूप का सदर विधानसभा सीट से टिकट नहीं हो पाया है और एक बार फिर से उनकी विधायक बनने की तमन्ना अधर में रह गई है।