जीरो बिल की बिजली जलाने वाले सपा सांसद पर करोड़ों के जुर्माने की मार

जीरो बिल की बिजली जलाने वाले सपा सांसद पर करोड़ों के जुर्माने की मार

संभल। जीरो बिल के माध्यम से अपने घर को रोशन करने तथा मकान को ठंडा गरम करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद के ऊपर अब करोड़ों का जुर्माना लगा है। बिजली चोरी के मामले को लेकर सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

शुक्रवार को बिजली विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया है कि संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर दो-दो किलो वाट के दो कनेक्शन मंजूर थे। एक सांसद के नाम से था तो दूसरा उनके दादा के नाम से चल रहा था। विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक पिछले 6 महीने से दोनों कनेक्शन का बिल जीरो खपत का आ रहा था। 2 दिन पहले ही सपा सांसद के आवास पर लगे स्मार्ट मीटर की जब बृहस्पतिवार की सवेरे घर में चेकिंग की गई तो जांच पड़ताल में सपा सांसद के आवास पर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली।

इस दौरान की गई मीटरों की जांच रिपोर्ट में उतारकर प्रयोगशाला भेजे गए दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करते हुए चोरी की बिजली जलाने की बात सामने आई। उन्होंने बताया है कि बिजली चोरी के मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी के संसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जो सपा सांसद से चोरी की बिजली जलाने की एवज में वसूल किया जाएगा।


Next Story
epmty
epmty
Top