बोले सपा सांसद-मंदिर उद्घाटन के दिन मस्जिद वापसी की करेंगे दुआ

बोले सपा सांसद-मंदिर उद्घाटन के दिन मस्जिद वापसी की करेंगे दुआ

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा है कि वह राम मंदिर के उद्घाटन पर किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे, बल्कि उद्घाटन वाले दिन वह बाबरी मस्जिद वापसी की अल्लाह से दुआ करेंगे।

मंगलवार को संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि मुसलमानों की बाबरी मस्जिद को शहीद करके अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। यह कानून के खिलाफ है और इंसानियत के भी खिलाफ है। समाजवादी पार्टी के सांसद ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह राम मंदिर के उद्घाटन पर किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे, बल्कि मंदिर उद्घाटन के दिन वह बाबरी मस्जिद वापस मिलने की अल्लाह से दुआ करेंगे। संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद हमारी थी, जिसे खत्म कर दिया गया है‌‌। ताकत के बल पर उसे जबरदस्ती हासिल किया गया है। मुकदमा कोर्ट में गया लेकिन हमारी उम्मीद के विपरीत इसका फैसला आया। अब वहां पर मंदिर बनने के आदेश हो गए हैं। मैं इस मंदिर उद्घाटन में किसी भी कीमत पर शामिल होने नहीं जाऊंगा। क्योंकि हमारी मस्जिद को शहीद करके मंदिर बनाया जा रहा है जो कानून और इंसानियत के खिलाफ है।

Next Story
epmty
epmty
Top