सपा नेता की हुंकार- हिजाब छूने की कोशिश करने वाले का काट देंगे हाथ

सपा नेता की हुंकार- हिजाब छूने की कोशिश करने वाले का काट देंगे हाथ

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी की नेता ने देश के भीतर चल रहे हिजाब के विवाद में अपनी एंट्री करते हुए कहा है कि उनके हिजाब को हाथ लगाने वालों के हाथ काट दिए जाएंग। समाजवादी पार्टी की नेता ने यह भी कहा है कि भारत विविधता का देश है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसी व्यक्ति के माथे पर तिलक है या पगड़ी या हिजाब है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम ने देश के भीतर चल रहे हिजाब विवाद में अपनी एंट्री मारकर एक नए विवाद को जन्म देते हुए कहा है कि यदि आप भारत की बेटियों एवं बहनों की गरिमा के साथ खेलने की कोशिश करते हैं तो उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्ताना बनने में देर नहीं लगेगी और उनके हिजाब को हाथ लगाने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे। सपा नेता ने कहा है कि भारत विविधता का देश है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसी व्यक्ति के माथे पर तिलक है या पगड़ी अथवा हिजाब है। उन्होंने कहा है कि घूंघट और हिजाब भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अभिन्न अंग हैं। इन मुद्दों का राजनीतिकरण करके विवाद पैदा किया जाना भयानक है। सपा नेता रुबीना खानम ने कहा है कि सरकार कोई भी पार्टी चला सकती है लेकिन किसी को भी महिलाओं को कमजोर समझने की गलती नहीं करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की नेता का बयान 7 चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच आया है जो 7 मार्च को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top