सपा नेता ने खोया आपा-अफसर को दी ठिकाने लगाने की धमकी

सपा नेता ने खोया आपा-अफसर को दी ठिकाने लगाने की धमकी

मुरादाबाद। हाउस टैक्स के साथ-साथ वाटर टैक्स का तकरीबन 24 लाख रुपया अदा नहीं किए जाने की वजह से सील किए गए मकान को मुक्त कराने के लिए सपा नेता ने अपर नगर आयुक्त को फोन पर गंदी गंदी गालियां बकते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली। नगर निगम के बड़े अधिकारी को धमकी दिए जाने से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में रोष फैल गया, जिसके चलते वह कार्यवाही की मांग को लेकर सीधे थाने पहुंचे और आरोपी सपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

शनिवार को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि विभाग की टीम ने जिगर कॉलोनी में टैक्स का बकाया जमा नहीं कराने वाले व्यक्ति का मकान सील कर दिया था। मकान मालिक की तरफ नगर निगम का तकरीबन 24 लाख रुपया हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के रूप में बकाया है। इसी मकान की सील खुलवाने के लिए मुरादाबाद के सपा नेता युसूफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त फोन किया। जब सपा नेता की सिफारिश नहीं सुनी गई तो वह आपा खो बैठा और अपर नगर आयुक्त को गालियां देते हुए कहने लगा कि मैं युसूफ मलिक बोल रहा हूं। तुरंत जिगर कॉलोनी आकर मकान की सील खोल दे नहीं तो अच्छा नहीं होगा।

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने जब टैक्स जमा कराने को कहा तो सपा नेता एकदम से अपना आपा खो बैठा और कहने लगा कि तुम जानते नहीं मेरा नाम युसूफ मलिक है। मेरे ऊपर 20 साल पहले गैंगस्टर लग चुका है। अभी तक कई मर्डर कर चुका हूं। यदि मकान की सील नहीं खोली गई तो तुझे मार दूंगा। अपर नगर आयुक्त को फोन पर धमकाने वाला सपा नेता पूर्व मंत्री आजम खां का करीबी बताया जा रहा है।

सरकारी अधिकारी को धमकी दिए जाने से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में रोष फैल गया, जिसके चलते सभी ने कामकाज ठप कर दिया। कर्मचारी यूनियन एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता अपर नगर आयुक्त के कार्यालय पर जमा हो गए। बाद में कर्मचारियों ने सपा नेता के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस तेजी के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top