कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज खड़ी करने को गांव दर गांव जाएगी सपा-हरेंद्र

कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज खड़ी करने को गांव दर गांव जाएगी सपा-हरेंद्र

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक ने कहा है कि मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने के लिए समाजवादी पार्टी गांव दर गांव जाएगी और सदस्यता अभियान के अंतर्गत गांव देहात के लोगों को समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक शनिवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता में पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। पूर्व प्रमुख विनय पाल के संचालन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहेप्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के सभी कार्यकर्ताओं को नई सदस्यता ग्रहण करनी होगी तथा गांव गांव गली गली में कार्यकर्ता पहुंचकर सपा सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के निरंकुश शासन बेरोजगारी भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत नए सदस्यों की फौज खड़ी करेंगे जो जनता पर हो रहे उत्पीड़न की लड़ाई लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सदस्यता अभियान के प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा शासन में विनाशकारी नीतियों, सांप्रदायिक एकता को खतरा तथा किसान मजदूर नौजवानों की दुर्दशा के खिलाफ सपा सशक्त विपक्ष की भूमिका सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में निभाती रहेगी। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि सपा का सदस्यता अभियान पूरे जनपद में प्रत्येक गांव में पहुंचकर मजबूती से चलाया जाएगा तथा सपा सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं की फौज जनता के हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से सपा सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा एकजुट होकर भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान किया।

पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी ने कहा कि सपा सदस्यता अभियान के लिए प्रत्येक बूथ पर मजबूत सदस्य बनाए जाकर समाजवादी पार्टी को प्रत्येक बूथ पर मजबूत करने का काम करेंगे।

मीटिंग को मुख्यरूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, कुशलपाल त्यागी,सैय्यद अली अब्बास काज़मी,अंसार आढ़ती,साजिद हसन, शौकत अंसारी,राहुल वर्मा सलीम मलिक आदि ने संबोधित किया।

मीटिंग में शमशाद अहमद, ठाकुर सुखपाल सिंह, इजराइल पहलवान, सतबीर त्यागी, पवन बंसल,सलीम मलिक, डॉ इसरार अल्वी,धनवीर कश्यप,सुशील त्यागी, दर्शन सिंह धनगर, सतीश गुर्जर,हाजी शफीक थानवी,हारून सिद्दीकी,फिरोज अंसारी, सचिन पाल,रोहन त्यागी, गोल्डी अहलावत,संदीप धनगर, सलमान त्यागी, गुफरान तेवड़ा, डॉ नरेश विश्वकर्मा, सतबीर प्रजापति, शमशेर मलिक,सत्यदेव शर्मा, हसीब राणा, नवेद रंगरेज, राशिद मलिक, नोशाद आलम, शादाब राणा,तन्नू कुरैशी, शाहिद गौड़, वसीम राणा,राशिद जैदी,अरशद मलिक, संजीव लाम्बा, दिलशाद कुरैशी, शाहिद राजा, शहजाद मेम्बर, हाजी इकबाल, डॉ मौ आबिद, अरशद मलिक, लोकेश कश्यप, श्यामसुंदर, शाहिद गौड़, अरविंद त्यागी,सुशील गुर्जर, वीरेंद्र तेजियांन, आफाक पठान आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top