नामांकन की तिथि से 1 दिन पहले सपा ने इन्हें दिए टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में मजबूती के साथ अन्य दलों से गठबंधन करते हुए इलेक्शन में ताल ठोंक रही समाजवादी पार्टी ने नामांकन की अंतिम तिथि से 1 दिन पहले अपने 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जनपद वाराणसी की बहुप्रतिक्षित कैंट एवं शहर उत्तरी सीट से उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के नामों की देर रात घोषणा कर दी है।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन की अंतिम तिथि से 1 दिन पहले देर रात वाराणसी में बाकी बची 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट देने का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव पर पार्टी की ओर से भरोसा जताया गया है। उधर शहर की उत्तरी विधानसभा सीट से अशफाक अहमद डल्लू को समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी परिवार की बहू पूजा यादव वर्ष 2014 से लगातार समाजवादी पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उधर शहर की उत्तरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट प्राप्त करने वाले अशफाक अहमद वर्ष 2012 में कैंट विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ चुके हैं। पिछली बार भी समाजवादी पार्टी ने अशफाक अहमद को दक्षिणी विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन बाद में कांग्रेस के साथ हुए समझौते के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी।