सपा जिलाध्यक्ष जमानत पर जेल से रिहा

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी को बुधवार को जमानत मिलने पर जिला जेल से रिहा कर दिया गया।
जिला एवं सत्र न्यायालय ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद नदीम अहमद फारूकी से 50-50 हजार रूपये के व्यक्तिगत बंदपत्र भरवाकर जमानत मंजूर की। सपा जिलाध्यक्ष फारूकी ने न्यायालय को वादनीय को न डराने व धमकाने और गवाहों पर कोई दवाब न बनाने की शर्त के साथ विवचेना में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया।
देर शाम जेल से रिहा होने के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कुछ लोगों ने एक योजना के तहत उनकी छवि धूमिल करने का काम किया लेकिन भाजपा ने जो दमन की नीति अपनायी उससे कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि समाजवादी पार्टी और वह स्वयं खुद मजबूत हुये हैं। झूठी योजना जल्दी बेनकाब होगी।
ज्ञातव्य है कि नदीम फारूकी को शमसाबाद थाना एवं कस्बा के मोहल्ला कोटला निवासिनी एक महिला के घर में घुसकर पिटाई करने के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था।