एसपी क्राइम का तबादला-प्रशांत प्रसाद बने नए एसपी अपराध

एसपी क्राइम का तबादला-प्रशांत प्रसाद बने नए एसपी अपराध

लखनऊ। शासन ने स्टार्ट कर रखी तबादला एक्सप्रेस को और अधिक विस्तार देते हुए स्थानांतरित किए गए आईपीएस एवं पीपीएस अफसरों की एक और सूची जारी करते हुए तकरीबन दर्जन भर आईपीएस और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती देते हुए उनके कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

मंगलवार को शासन की ओर से जारी की गई आईपीएस एवं पीपीएस अफसरों की एक अन्य तबादला सूची में जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर तैनात दुर्गेश कुमार सिंह को हरदोई जनपद में नगर पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। हरदोई नगर पश्चिमी के अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह इटावा के नगर नगर अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। नगर अपर पुलिस अधीक्षक इटावा प्रशांत कुमार प्रसाद को जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध बनाकर भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चंदौली के पद पर तैनात अनिल कुमार उप सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में उप सेनानायक बनाकर भेजे गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के उपरांत पुलिस महानिदेशक लखनऊ मुख्यालय में आगमन के फलस्वरुप प्रतीक्षारत राजेश कुमार पांडे प्रथम अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी नगर बनाए गए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी नगर विकास चंद्र त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात सुखराम भारती अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जनपद चंदौली बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनात प्रकाश द्विवेदी को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद प्रतापगढ़ बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ में तैनात अनिल कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज बनाए गए हैं। चंद्र प्रकाश शुक्ला स्टाफ आफिसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा के पद पर भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top