एसपी सिटी उतरे सड़कों पर-अनावश्यक बाहर निकले लोगों को लगाई कड़ी फटकार

एसपी सिटी उतरे सड़कों पर-अनावश्यक बाहर निकले लोगों को लगाई कड़ी फटकार

सहारनपुर। कोरोना महामारी के गहराते संकट को मात देने के लिए एसपी सिटी राजेश कुमार कभी देहरादून रोड तो कभी घंटा घर,कभी अम्बाला रोड तो कभी कोर्ट रोड,अपनी जान को हथेली पर रख लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने में लगे हुए है।

शुक्रवार को कोरोना संक्र्रमण की रफ्तार को थामने के लिये लगाये गये लाॅकडाउन में बिना वजह सडकों पर पैदल और वाहनों में सवार होकर इधर उधर घूमने वाले लोगों के पांव थामने के लिये एसपी सिटी राजेश कुमार ने सुबह से ही कोर्ट रोड‌ एवम पुलिस लाईन के आस-पास अपनी गाड़ी को रोककर बिना मास्क लगाये सड़कों पर सैर सपाटा करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत के साथ छोड़ा। इतना ही नहीं एसपी सिटी की निगरानी में बिना मास्क के घूम रहे कई लोगों पर चालान की कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया। आपको बता दें,आज जहां कोरोना संक्रमण के रूप में आई महामारी के दृष्टिगत, हर कोई अपनों से मिलने से भी कतरा रहा है,वही खुद एसपी सिटी अपनी जान की परवाह किये बगैर सड़कों पर पैदल मार्च कर लोगो की जान बचाने में लगे हैं। शुक्रवार को भरी दोपहर एसपी सिटी द्वारा थाना सदर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य मार्गों का पैदल भ्रमण करते हुए,बिना मास्क के सड़कों पर दो पहिया वाहन चालकों को कडी फटकार लगाते हुए कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में जागरूक भी किया। इतना ही नहीं भरी दोपहर यहां सिविल लाईन के पास बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगो को उन्होंने अपने-अपने घरों में ही रहने की सख्त हिदायत भी दी तथा कहा,कि जब आवश्यक हो तभी अपने घरों से बाहर निकले अन्यथा नही, उनके द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे मे मास्क लगाकर ही अपने कार्यों को करने की अपील ‌की गई। आपको बता दें,कि इस समय कोरोना महामारी को लेकर पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार अम्बाला रोड,बेहट रोड,देहरादून रोड,घंटा घर के साथ-साथ शहर के अनेक गली मौहल्लों का निरीक्षण कर लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए जागरूक करने में लगे हैं,जिसका असर आज देखने को मिला है।

Next Story
epmty
epmty
Top