सपा प्रत्याशी की फिसली जुबान- स्वर्ण समाज को लेकर कह डाली यह बात
प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के टिकट पर रानीगंज विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की जनसंपर्क के दौरान जुबान फिसल गई। जिसके चलते सपा कैंडिडेट ने स्वर्ण समाज को लेकर विवादित बात कह दी।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे रानीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर आरके वर्मा का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर सपा कैंडिडेट कह रहे हैं कि आप सब मेरे बारे में जानते हैं कि प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा वह सीट है जहां सबसे ज्यादा क्षत्रिय और ब्राह्मण मतदाता है। वह सीट मैंने एक बार नहीं बल्कि दो बार छोटे-मोटे वोटों से नहीं बल्कि 25-25 हजार वोटों से प्रतिद्वंदी को हराकर जीती है। लेकिन यहां का सामंतवाद एवं मनुवाद नहीं टूट रहा है। इस बार मर्तबा भी टिकट को लेकर सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे लोगों ने विवाद करते हुए कहा था कि रानीगंज विधानसभा सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार के सिवाय कोई नहीं जीत सकता है। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम ब्राह्मण को टिकट नहीं दे रहे हैं। यह बात हम देखेंगे कि वहां पर कौन जीत सकता है। सपा कैंडिडेट ने इस दौरान मतदाताओं से कहा कि उन्हें तय करना है कि अब यहां पर सामंतवाद और मनुवाद रहेगा या अंबेडकर समाजवाद रहेगा। अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की ओर से सवर्णों को लेकर की गई टिप्पणी से पूरे जिले के स्वर्ण मतदाताओं में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है।