सपा और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू :मिश्र
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी महासचिव एवं सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि गुंडाराज और भष्ट्राचार के मामले में योगी सरकार पूर्व की अखिलेश सरकार से बहुत आगे निकल चुकी है।
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने लोगों पर ऐसा चोट की है कि लोग कराह भी नहीं पाते।
सतीश चन्द्र मिश्र ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी जे पी दुबे के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू है। गुंडाराज और भष्ट्राचार के मामले में योगी सरकार पूर्व की अखिलेश सरकार से बहुत आगे निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख कम्पनियां प्राइवेट सेक्टर में जा रही हैं। रेलवे , बीमा व विद्युत विभाग को भी सरकार ने पूंजीपतियों के हाथों में सौपने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को ऐसी चोट दी है कि वे कराह तक नहीं सकते।
प्रदेश में अराजकता का बोल बाला है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहेे हैं। महिलाएं और बच्चियां अकेले घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में बसपा की सरकार थी और मुख्यमंत्री पद पर सुश्री बहन मायावती थी उस वक्त अपराधियों में सरकार का भय था। महिलाए निडर होकर सड़को पर निकलती थी।
बसपा महासचिव ने कहा कि भष्ट्राचार करने से पहले अधिकारियों को सोचना पड़ता था कि बसपा की सरकार है। यदि शिकायत हुई तो निलम्बन तय है। प्रदेश मेें बसपा को छोड़कर जितनी भी सरकारें आयी उन सरकारों ने दलितोें का भरपूर शोषण किया। सत्ता पर आसीन होते ही बहन मायावती ने खाली पड़े रिक्त स्थानों को भरते हुए दस लाख लोगो को सरकारी नौकरियां मुहैया करायी।
सतीश चन्द्र मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि आपको राजा बनाया गया है।आपके लिए सब समान होने चाहिए। हर व्यक्ति की परेशानी कैसे दूर हो, यह आपका दाइत्व होता है। उन्होंने कहा कि इसकी सीख सीखनी हो तो, वह एक मात्र बहन मायावती हैं। जो "सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय" के सिद्धान्त पर चलते हुए कार्य करती थी और अब भी कर रहीं हैं।
मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज रेलवे, एयर इंडिया, बीएसएनएल, बीमा कम्पनी को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का कार्य किया गया। 15-15 लाख खाते में दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरियां देने का वादा किया था। सरकार ने नौजवानों की नौकरी लेने का कार्य किया है। आज नौकरियां भी ठेके पर दी जा रही है। मोदी जी से बेरोजगारो ने नौकरी मांगी तो उन्होंने पकौड़ी बेचने की सलाह दी। उन्होंने सपा सरकार के गुंडाराज की याद दिलाई।
सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की सरकार को चलाया था। उन्होंने जेपी दूबे को जिताकर विधानसभा में भेजने की बात कही। इसके पूर्व लोगो द्वारा गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई। इस दौरान मंचसीन लोगो मे पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, सांसद द्वय रितेश पाण्डेय, संगीता, संजय गौतम, रामचन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम, वीरेंद्र चौहान, दिनेश टण्डन, प्रभावती पाल, डॉ. हंसराज गौतम, अजय गौतम सहित दर्जनों लोग तथा हजारों की भीड़ मौजूद रही। संचालन डॉ. मदनराम तथा आभार प्रत्याशी जेपी ने प्रकट किया।