शराब न मिलने पर बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या

शराब न मिलने पर बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। दरअसल मामला थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि गांव ज्ञाना माजरा रोड़ान निवासी गुलाब सिंह की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि गुलाब सिंह का पुत्र अमरदीप काफी पहले से शराब का आदि है। अक्सर अमरदीप शराब के लिए अपने बड़े भाई तारसेन से लड़ाई किया करता था। छोटे भाई से दुखी होकर बड़े भाई ने घर छोड़कर परिवार के साथ थाना भवन में रहना शुरू कर दिया। आए दिन अमरदीप अपने पिता गुलाब सिंह से मारपीट किया करता था। पैसे ना देने के कारण घर में अक्सर झगड़ा रहता था। इसी वजह से अमरदीप की पत्नी भी घर छोड़ कर चली गई थी।

अमरदीप रोज-रोज अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगता था। जब पिता ने शराब के पैसे देने के लिए मना किया तो बेटे ने गुस्से में आकर बिना कुछ सोचे समझे डंडे से पीट-पीटकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। जब अमरदीप ने पिता को डंडे से मारना शुरू किया तो पिता अपनी जिंदगी की राह मांग रहा था लेकिन अमरदीप ने एक भी ना सुनी और घटना को अंजाम देकर आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top