कारोबारी के घर बदमाशों का धावा-विरोध पर बेटे को मारी गोली
कन्नौज। हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने लाखों रुपए की नकदी और सोने के जेवरातों की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट के दौरान घर के सदस्यों के साथ बदमाशों द्वारा जमकर मारपीट की गई। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत के चलते युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी अखिलेश मिश्रा बृहस्पतिवार की रात घर में परिवारजनों के साथ सोए हुए थे। तकरीबन अर्धरात्रि के बाद हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर के भीतर घुसते ही तमंचे की बटों से परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश घर में रखी तकरीबन 3 लाख रूपये की नगदी और 290 ग्राम सोने के जेवरात अपने साथ ले गए हैं। बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट और मारपीट का जब कारोबारी के पुत्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घर में लूटपाट और मारपीट का तांडव मचाने के बाद बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना क्षेत्र में लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी डॉ अरविंद कुमार व छिबरामऊ प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार थापा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे उधर सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित कारोबारी द्वारा लूटपाट के दौरान ही डायल 112 पर कॉल करते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते बदमाश लूटपाट कर फरार हो जाने में कामयाब रहे। कारोबारी ने बताया है कि बदमाशों के जाने के बाद वह पुलिस चौकी पर भी गया था फिर भी पुलिस नहीं आई। जिसके बाद वह कोतवाली छिबरामऊ गया, तब जाकर कहीं पुलिस उसके घर पहुंची।