यूपी में तालिबान देखने वाले शायर के बेटे को 14 दिन के लिए भेजा जेल
लखनऊ। रायबरेली में जमीन विवाद मामले को लेकर खुद के ऊपर फायरिंग कराकर अपने चाचा को फंसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश को तालिबान बताने वाले शायर मुनव्वर राणा के बेटे को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दरअसल रायबरेली में जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद मामले को लेकर खुद के ऊपर फायरिंग कराते हुए अपने चाचा को फंसाने के आरोप में शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को रायबरेली पुलिस ने बुधवार की देर शाम लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश को तालिबान बताने वाले शायर मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज राणा पिछले तकरीबन 57 दिनों से फरार चल रहा था। बुधवार की देर शाम लखनऊ से गिरफ्तार गये तबरेज राणा को आज बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि रायबरेली पुलिस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तबरेज राणा असलहों का भी शौकीन है। गिरफ्तारी होने के बाद से उसके कई वीडियो सामने आए हैं। टिक टॉक पर बने इन वीडियो में तबरेज अपने हाथों में पिस्टल लिए हुए है। इस दौराान कभी वह निशाना लगाते हुए दिख रहा है तो कभी पिस्टल की मैगजीन खाली करते हुए नजर आ रहा है। इससे पहले भी तबरेज के पिस्टल लहराने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि तबरेज राणा स्टेट लेवल का शूटर भी है। उधर रायबरेली के एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया है कि तबरेज राणा की पिस्टल का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तबरेज के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। अगर उसमें भी कुछ आपत्तिजनक है या नियमों के खिलाफ होगा तो इस बाबत एक्शन लिया जाएगा।