केंद्रीय मंत्री की मां को दामाद से जान का खतरा-कुछ हुआ तो वही जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री की मां को दामाद से जान का खतरा-कुछ हुआ तो वही जिम्मेदार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त बताते हुए बदमाशों को ठिकाने लगाने का दावा कर रही है। लेकिन अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की पत्नी और पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपनी केंद्रीय मंत्री बेटी अनुप्रिया पटेल और उसके पति से अपनी जान को खतरा बताया है। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि यदि उन्हें कुछ होता है तो उसके लिए दामाद आशीष पटेल ही जिम्मेदार होंगे।

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अपने दामाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे अपनी जान को खतरा बताया है। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी दामाद आशीष सिंह पटेल की होगी। उन्होंने कहा कि बेटी अनुप्रिया से हमारी कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई है। लेकिन अभी तक हमें कोई सुरक्षा नहीं मिली।

प्रेसवार्ता में कृष्णा पटेल ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी तथा कार्यकर्ता असुरक्षित है। मुझे सबसे ज्यादा खतरा आशीष सिंह पटेल से है। आशीष वर्ष 2012 के चुनाव से सम्पति के लिए लगातार दबाब बना रहे है। आशीष की निगाह शुरू से ही मेरी संपत्ति पर थी। मकसद में कामयाबी न मिलने पर दामाद ने भाजपा से मिलकर मुझे कमजोर करने और पार्टी को तोड़ने की पूरी कोशिश की।

अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपने पति डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि अपना दल के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व मेरे साथ अनवरत मेरी पुत्री डॉ. पल्लवी पटेल कर रही हैं, मुझे पल्लवी पर गर्व है।



Next Story
epmty
epmty
Top