किसी की गई जान- लोगों को उसके साथ स्माइल सेल्फी की पड़ी
सोनभद्र। जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंचा तेंदुआ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गया। मरे तेंदुए को सड़क पर पड़ा देखकर लोगों में उसके साथ स्माइल सेल्फी लेने की होड़ मच गई। सूचना पर दौड़ी वन विभाग की टीम ने सेल्फी ले रहे लोगों को वहां से खदेड़ा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सोनभद्र की मारकुंडी घाटी में सोनी को पॉइंट के पास से होता हुआ बुधवार की देर रात एक ट्रक घाटी में उतर रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर आया तेंदुआ घाटी को पार करने लगा।
जिस समय तेंदुआ सड़क को पार कर रहा था उसी समय वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद सड़क मार्ग से होकर गुजर रहे राहगीरों ने इस मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेंजर चंद्र प्रकाश की अगुवाई में मौके पर जमा भीड़ को वहां से खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि तेंदुए के पास खड़े लोग उसके साथ हंसते हुए सेल्फी ले रहे थे। वन विभाग के रेंजर ने सेल्फी ले रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेंदुए के साथ ली गई सेल्फी जब वायरल हुई तो चारों तरफ तेंदुए के साथ ली गई स्माइल सेल्फी की चर्चा होने लगी।