सिपाहियों ने बंद कमरे ले जाकर छात्र को पीटा- दी एनकाउंटर करने की धमकी

सिपाहियों ने बंद कमरे ले जाकर छात्र को पीटा- दी एनकाउंटर करने की धमकी

कौशाम्बी। जनपद के थाना कोखराज कोतवाली इलाके के कस्बा भरवारी के रहने वाले एक बीएम के छात्र को सिपाहियों ने बंद कमरे में ले जाकर पिटा और शिकायत करने पर उसे एनकाउंटर करने की धमकी दी। पीड़ित ने सिपाहियों के विरूद्ध एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। एसपी ने पीड़ित को जांच कराकर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोखराज कोतवाली इलाके के कस्बा भरवारी के नेहरू नगर नई बाजार के रहने वाले राजेश सोनकर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कुछ सिपाहियों पर आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र राज सोनकर बीएम का छात्र है, जो भवंस मेहता डिग्री कॉलेज में पढ़ता है। छात्र के पिता कस्तूरबा गर्ल्स कॉलेज में कैंटीन चलाते हैं। उन्होंने भरवारी पुलिस चौकी पर कार्यरत कांस्टेबलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिपाही पुष्पेन्द्र तिवारी ने अपने चार-पांच साथी आरक्षियों के संग मिलकर राज सोनकर को दिवेद्धी गेस्ट हाउस से पकड़ लिया, जिसके बाद वह एक बंद कमरे ले गये। बंद कमरे में सिपाहियों ने छात्र के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसकी पिटाई की। आरोपी सिपाहियों ने छात्र के तमंचा लगाकर किसी को शिकायत करने पर एनकाउंटर करने की धमकी दी। पुलिसकर्मियों के कब्जे से आने के बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को पूरी घटने के साथ-साथ बताया कि छात्र ने होली के पर्व अवसर पर सिपाही को रंग लगा दिया था, जिसके बाद उसने गाली-गलौच करते हुए देख लेने की धमकी दी थी। एसपी ने पीड़ित को मामले की सर्किल अधिकारी से जांच कराने का आश्वासन दिया।

epmty
epmty
Top