अज्ञात वाहन से कुचलकर सिपाही की मौत

अज्ञात वाहन से कुचलकर सिपाही की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाद पुलिस चौकी के पास बेतरतीब खड़े वाहनों को ठीक कराने के दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर सिपाही की मौत हो गई।

रिफाइनरी थाने के थानाध्यक्ष लोकेश भाटी ने बताया कि मंगलवार को बाद पुलिस चौकी के पास दुर्घटना उस समय हुई जब हाई वे पर जाम लगने से बचाने के लिए बेतरतीब खड़े वाहनों को मृत सिपाही ठीक करा रहा था। 45 वर्षीय सिपाही गजेन्द्र सिंह चौहान की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौके पर ही हुई सिपाही की मौत से मथुरा के पुलिस विभाग में शोक का वातावरण बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि वह इटावा जिले के राजा का बाग थाना सिविल लाइन्स का रहने वाला था। वह 1995 में पुलिस में भर्ती हुआ था। उसने अपने पीछे पत्नी के साथ साथ दो बेटियों और दो बेटों को छोड़ा है। उसके किसी भी बच्चे का अभी तक विवाह नही हुआ है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top