समाजसेवी मनीष चौधरी को जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने दी बधाई

समाजसेवी मनीष चौधरी को जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने दी बधाई

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी को उनके जन्मदिन पर बड़ी संख्या में प्रशंसकों और समर्थकों ने बधाई दी तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।


भोपा रोड पर श्रीराम भवन में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बडी संख्या में उनके प्रशंसकों व समर्थकों ने बुके देकर व केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर आल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की पूरी टीम ने भी उनके आफिस पहुंचकर उन्हें शुभकामना दी। झांसी रानी व्यापार मंडल की टीम ने भी उनके आफिस में पहुंचकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर एंटी करप्शन के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन पांचाल, जिलाध्यक्ष विक्की चावला, नदीम अंसारी, बादल वर्मा, संजय मदान, अमन कुमार, अनुरुप सिंघल, पंडित शेखर जोशी, संजय चावला, हिमांशु पाल, सुरेंद्र मित्तल, डा. भारतवीर प्रजापति, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि ने बधाई दी।

Next Story
epmty
epmty
Top