समाजसेवी मनीष चौधरी ने फूलमाला पहनाकर किया अभिनंदन

समाजसेवी मनीष चौधरी ने फूलमाला पहनाकर किया अभिनंदन

मुजफ्फरनगर। पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर व तुलसी जयंती तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर भोपा रोड पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन पर आयोजित समारोह में प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि आज पंडित मदनमोहन मालवीय की 160वीं जयंती है, भारतरत्न पंडित मदनमोहन मालवीय ने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन व समाज सुधारक व शिक्षा के आंदोलनों में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंडित मदनमोहन मालवीय ने बनारस विश्वविद्यालय की स्थापना की। पंडित मदनमोहन मालवीय का इतिहास में नाम अमर हो गया है। मनीष चौधरी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी की भी जयंती आज है। दोनों ही समाज के बड़े नेता थे और समाजसुधारक थे। इस अवसर पर पंडित मदनमोहन मालवीय, अटलबिहारी वाजपेयी व तुलसी की जयंती धूमधाम से मनाई और माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि देश व समाज सुधारक के रूप में काम करते हुए अपना बलिदान दिया था।

इस अवसर पर समाजसेवी मनीष चौधरी, लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट जिला बार संघ, नवीन कश्यप, पंडित मनसुख शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, अशोक गुप्ता, विकास कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट सदस्य सिविल बार एसोसिएशन, पंडित शेखर जोशी, पं. रामानुज दूबे, राजकुमार कालरा, अंकित कश्यप, विशाल वर्मा, तेजपाल राणा, मोनू धीमान आदि मौजूद रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top