समाजसेवी टीम ने शहीद जवानों की याद में 44 दीपक जलाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। तीन वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 44 अमर शहीद जवानों को श्रीराम भवन पर दीपक जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 44 दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों पर हुआ आतंकवादी हमला एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था, जो एक कायरतापूर्ण कृत्य था, जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि उस हमले में हमारे 44 सैनिक शहीद हुए थे, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि इन वीर जवानों की शहादत को कभी हिंदुस्तान भुला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि सभी युवा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे छोड़कर पुलवामा के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें, यही सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज के दिन 3 वर्ष पूर्व पुलवामा में जो हमला हमारे वीर बहादुर सैनिकों पर हुआ था, उनकी याद में हमें अपने घरों पर एक दीपक जलाकर प्रत्येक भारतीय को उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, पंडित शेखर जोशी, अशोक गुप्ता, विशाल वर्मा, चेतन जोशी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, तेजपाल राणा, राजकुमार गोयल, संजय विश्वकर्मा, गोविंद स्वरुप, अमित बाबी, रामचरण कश्यप, विशाल गोयल, दीपक कश्यप, अमन गर्ग आदि मौजूद रहे।