समाज में आपसी सौहार्द से सामाजिक सदभाव व भाईचारा कायम रहेगा: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा है कि समाज में आपसी सौहार्द से ही सामाजिक सदभाव व आपसी भाईचारा कायम रह सकता है, इसलिए आपस में संवाद बनाए रखें और एक-दूसरे के सुखदुख में सहभागिता सुनिश्चित करें। रुडकी रोड पर मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट में संवाद परियोजना, मेरठ सेवा समाज, मेरठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द बने रहने से ही सभी की तरक्की होगी और समाज का हर वर्ग आगे बढेगा।
इस अवसर पर संवाद परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सेवा केंद्र से बीके तोषी व बीके मनीषा, डॉक्टर संदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय संयोजक ब्राह्मण महासभा शहर काजी तनवीर आलम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, हिंद वेलफेयर सोसायटी के शाहिद खान, संजय धीमान, उमर एडवोकेट, हनी पाल, कमर इंतखाब, अवधेश कुमार, प्रेरक दीपक कुमार, नितिन कुमार, जुबेर अली, संगीता, परवीन, मास्टर थापाजी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का संवाद परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी ने पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।