मूर्ति विसर्जन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 80 पर FIR

मूर्ति विसर्जन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 80 पर FIR

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशन डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को उतरौला और पचपेडवा क्षेत्र में पुलिस ने 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने के आरोप मे थाना उतरौला और पचपेडवा मे 80 लोगो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188,269 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होने बताया कि नवरात्रि पर्व पर शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जनसामान्य को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये थे। जनसामान्य ने जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए कोरोना सम्बंधी दिशा निर्देश का पालन किया।

Next Story
epmty
epmty
Top