ITI के रोजगार मेले में इतने अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

ITI के रोजगार मेले में इतने अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 8 कम्पनियाँ ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का उद्घाटन नोडल प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 625 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसका 08 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 160 अभ्यर्थियों को जॉब आफर दिया गया। खाँ नें रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर 2022 को राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में प्रधानमंत्री शिशिक्षु व रोजगार मेले का आयोजन किया रहा है जिसमें 32 प्रतिष्ठित कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।

रोजगार मेले में सफल बनाने में एस0पी0निगम कार्यदेशक एवं विशेष रूप सें गौरव मेहरोत्रा, अनुदेशक, विपिन विहारी मिश्रा, अनुदेशक, हरिओम विश्वकर्मा, शिशिक्षु एवं अन्य का योगदान रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top