लखीमपुर खीरी की घटना में अब तक 6 लोगो की मौत की पुष्टि

लखीमपुर खीरी की घटना में अब तक 6 लोगो की मौत की पुष्टि

लखीमपुर खीरी। जनपद के तिकुनिया में आज किसानों पर हुए हमले के बाद सियासत गर्म है। इस घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि डीएम ने कर दी है। जिसमें चार लोगों की गाड़ी पलटने एवं दो लोगों की गाड़ी से रौंदने से मौत की बात स्वीकार की गई है।

इसके इतर किसानों ने आरोप लगाया है कि 2 किसानों की गोली लगने से मौत हुई है । किसानों ने दो लोगों की डेड बॉडी अपने कब्जे में ले ली है और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी नहीं आएंगे तब तक इन दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।

मौके मौजूद किसानों ने कहा कि जब मंत्री का बेटा मोनू थार गाड़ी में तथा उसके साथी 2 स्कार्पियो के साथ आया था। उसने आते ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाते हुए फॉयरिंग की। इसी बीच एक स्कॉर्पियो गाड़ी बहुत तेजी से भागी जो खड़ी बस से टकराने के बाद पलट गई। जिसमे मंत्री के लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से किसान की मौत हुई है।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कल लखीमपुर खीरी पहुंचकर किसानों की पीड़ा सुनने का ऐलान किया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तिकुनिया कांड के पीड़ित किसानों से मिलेंगे हालांकि प्रियंका गांधी का ऑफिशियल कार्यक्रम जारी हो गया है, लेकिन अखिलेश यादव के कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना अभी जारी नहीं हुई है। इसके अलावा रालोद के जयंत चौधरी, आप के संजय सिंह के भी पहुंचने की सूचना आ रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top